सहारनपुर। महाराष्ट्र के अहमद नगर से चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर जा रही एक टूरिस्ट बस (Bus) शनिवार को देर रात उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गागलहेडी बाईपास के पास बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट (overturn) गई। जिससे बस में सवार करीब 33 यात्री घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में घायल हुए 12 यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बस पलटने के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हरोडा में भर्ती कराया। जहां से 12 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया।