मथुरा। जिले के जमुनापार क्षेत्र में पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 104 के निकट एक बस में मारे गए छापे में लगभग सवा 39 लाख रूपए बरामद किये है।
एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 104 और 105 के बीच आगरा से दिल्ली की ओर जा रही प्राइवेट बस के एक यात्री से 39,19,900 रूपए बरामद किये गए।
उन्होंने बताया कि पूंछतांछ करने पर वह इन रूपयों का जब ठीक से विवरण न दे सका तो आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई और रूपयों को थाने में जमा करा दिया गया। आयकर विभाग की टीम रूपए लेकर जा रहे व्यक्ति से पूंछतांछ कर रही थी।