प्रयागराज। नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र के गल्ला मण्डी में शुक्रवार दोपहर अर्धनिर्मित मकान में कारोबारी का शव फन्दे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। जबकि पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है।
नैनी कोतवाली के गल्ला मंडी निवासी ज्ञानचन्द्र केसरवानी (42वर्ष) पुत्र मूलचंद्र चावमीन के कारखाना के सहारे पत्नी पूजा उर्फ पूनम केसरवानी का भरण-पोषण करता था।
गुरुवार की शाम घर से पैदल निकला और वापस नहीं लौटा। देर होती देख परिवार के लोग खोजबीन करने लगे। शुक्रवार दोपहर उसका शव उसी के दूसरे अर्धनिर्मित मकान में बन्दे से लटकता हुआ पाया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का अस्पष्ट कारण जानने के पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।