Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की बड़ी जीत 

Buttler's batting batting helped Rajasthan Royals register a big win

Buttler's batting batting helped Rajasthan Royals register a big win

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन के 28वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए। जिसके जवाब में हैदराबाद मात्र 165 रन ही बना सकी।

क्रिस मॉरिस ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले अब्दुल समद को अनुज रावत के हाथों कैच कराया। वे 8 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मॉरिस ने केदार जाधव को क्लीन बोल्ड किया। जाधव ने 19 बॉल पर 19 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद नबी 5 बॉल पर 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया। यह मुस्तफिजुर का दूसरा विकेट रहा। इससे पहले उन्होंने मनीष पांडे को भी आउट किया था।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया

युवा कार्तिक त्यागी ने विलियम्सन को पवेलियन भेजा SRH के कप्तान केन विलियम्सन 21 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए। सीजन का पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने उन्हें क्रिस मॉरिस के हाथों कैच कराया। वहीं, ऑलराउंडर विजय शंकर का खराब फॉर्म जारी है। वे 8 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। शंकर को मॉरिस ने डेविड मिलर के हाथों कैच कराया। उन्होंने अब तक 7 मैच में सिर्फ 58 रन ही बनाए हैं। शंकर की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। उन्होंने अब तक सिर्फ 3 विकेट ही लिए हैं।

बटलर के तूफान से नहीं बच पाई हैदराबाद,राजस्थान ने दिया 221 रन का लक्ष्य

वॉर्नर की गैरमौजूदगी में मनीष-बेयरस्टो ने की ओपनिंगडेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने आए मनीष 20 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए। छठे ओवर के बाद स्ट्रैटेजिक टाइम आउट यानी 2 मिनट का ब्रेक लिया गया। इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान 7वां ओवर डालने आए और पहली ही बॉल पर मनीष को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 21 बॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राहुल तेवतिया ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो और मनीष के बीच 57 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

 

Exit mobile version