Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेई ने ट्रांसफार्मर का फ्यूज खोलकर काट दी पूरी बस्ती की बिजली, सही करने के लिए मांगने लगा पैसे

Agra Nagar Nigam Chief Engineer AK Ram suspended

Agra Nagar Nigam Chief Engineer AK Ram suspended

मिर्जापुर। जिले में बिजली विभाग के अवर अभियंता ने विद्युत ट्रांसफार्मर का फ्यूज खोलकर पूरी बस्ती की बिजली काट दी। तीन दिन तक बिजली न आने से लोग परेशान हो गए। जब अवर अभियंता से विद्युत आपूर्ति के लिए कहा तो उनसे 500 रुपये प्रति कनेक्शन मांगे गए। गांव में कैबिनेट मंत्री पहुंचे तो लोगों ने इसकी शिकायत की। मंत्री ने अधीक्षण अभियंता ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। दोषी पाए जाने पर जेई को सस्पेंड (Suspended) किया गया है।

मामला मिर्जापुर जिले के पड़री नकटी मिश्रौली की एक बस्ती का है। यहां पड़री विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता लवकुश यादव ने ट्रांसफार्मर का फ्यूज खोलकर पूरी बस्ती की विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी। तीन दिन से बिजली न आने पर लोग परेशान हो गए। इस दौरान अपना दल के नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल संभावित मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा लेने गांव पहुंचे। कैबिनेट मंत्री से गांव वालों ने विद्युत आपूर्ति बाधित करने की शिकायत की। नाराज होकर कैबिनेट मंत्री ने मिर्जापुर विद्युत वितरण मंडल अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात कर अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दोषी पाए जाने पर अधीक्षण अभियंता रामदास ने अवर अभियंता लवकुश यादव को निलंबित (Suspended) कर दिया।

कैबिनेट मंत्री से की शिकायत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 23 सितंबर संभावित दौरा है। जिसको लेकर मझवा विधानसभा के गोपालपुर गांव में जिला प्रशासन तैयारी करवाने में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री के आगमन के पहले तैयारी का जायजा लेने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल 20 सितंबर को गोपालपुर गांव पहुंचे तो कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते समय ग्रामीणों ने उन्हें बिजली की समस्या बताई। उन्होंने बताया कि उनके गांव की तीन दिन से अवर अभियंता ने लाइट काट दी है। ट्रांसफार्मर से फ्यूज भी निकाल ले गए, जिससे पूरी बस्ती की बिजली गुल है।

तीन दिन से गायब थी बिजली

ग्रामीण तीन दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। कनेक्शन जोड़ने के नाम पर 500 रुपये प्रति व्यक्ति से मांगा जा रहा है। जिनके बिल जमा है उनको भी परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने विद्युत वितरण मंडल मिर्जापुर के सक्षम अधिकारी रामदास को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पूरी बस्ती की विद्युत आपूर्ति बाधित करने पर दोषी पाए जाने पर निलंबित करते हुए अवर अभियंता लवकुश यादव को कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम मिर्जापुर में संबंध कर दिया है।

‘भारत आने की सोचना भी मत, वरना तोड़ देंगे…’, PAK एक्टर को मनसे ने की धमकी

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि केवल बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की ही विद्युत आपूर्ति विच्छेद की जाए। मगर यहां पर अवर अभियंता ने पूरी बस्ती का विधुत आपूर्ति बाधित कर दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फ्यूज भी ट्रांसफार्मर का निकल ले गए हैं और कनेक्शन जोड़ने के नाम पर वसूली की जा रही है। इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

Exit mobile version