सैन फ्रांसिस्को। उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है और शुक्रवार को यह बड़े क्षेत्र में फैल गई। जंगल में लगी यह आग राज्य के इतिहास में दावानल की सबसे बड़ी घटनाओं में शामिल है। इससे बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं। हैलीकॉप्टरों और हवाई टैंकरों से 12,000 से अधिक अग्निशामक पूरे कैलिफोर्निया में जंगल की आग को बुझाने का काम कर रहे हैं।
ESIC की योजना के तहत 15 दिनों के भीतर मिलेगा बेरोजगारी भत्ता : श्रम मंत्री संतोष गंगवार
दमकल विभाग के प्रमुख बेन निकोल्स ने कहा, ‘‘एलएनयू परिसर में आग बुझाने के काम में लगे कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर एक हजार से ज्यादा की गई है।’’
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ तमाम नेताओ ने दी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई
कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने सौ से ज्यादा आग की घटनाओं के चलते इमर्जेंसी का ऐलान कर दिया है। सैन फ्रांसिस्को के पास हजारों लोग आग के चलते घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं और बड़ी संख्या में जानवरों की जान भी गई है।