Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान, 815 लीटर अवैध शराब समेत 51 गिरफ्तार

illegal liquor

illegal liquor

यूपी के बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने करीब 815 लीटर शराब और सैकड़ों लीटर लहन बरामद करने के साथ 51 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 43 अन्य लोगों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है तथा 2100 लोगों को शांति व्यवस्था के मद्देनजर पाबंद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि जिले में कई स्थानों पर कच्ची शराब बनाने में उपयोग किया जाने वाला रसायन, शराब निर्माण के लिए बनी भट्टियां नष्ट की गयीं और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गये।   अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंचायत चुनाव में अवैध शराब के इस्तेमाल को राकेने के लिए पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने इसके खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया है।

लखनऊ में होटल में लगी भीषण आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

अभियान के तहत रविवार को जिले के रुपईडीहा, मटेरा, रामगांव, खैरीघाट, हुजूरपुर, मुर्तिहा, फखरपुर, नवाबगंज, हरदी, नानपारा, बौंडी, जरवल रोड, विशेश्वरगंज, पयागपुर, दरगाह शरीफ और कोतवाली देहात थाना क्षेत्रों से उक्त बरामद की गयी। रामगांव क्षेत्र से सर्वाधिक 200 लीटर शराब व 600 लीटर लहन बरामद कर नष्ट किया गया।

Exit mobile version