Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कनाडा : प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के किसान आंदोलन का किया समर्थन

canadian PM

canadian PM

टोरंटो : भारत में कृषि कानूनों के विरोध में किसान अब भी दिल्ली को घेरे हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे आंदोलन पर पूरी दुनिया चिंता जाहिर कर रही है। इसी क्रम में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसानों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि भारत में यह स्थिति चिंताजनक है। गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए सरकार ने मंगलवार दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में किसान संगठनों के बैठक में बातचीत के लिए बुलाया था।

अहंकार को अलग रख मोदी सरकार किसानों को उनका अधिकार दें : राहुल गांधी

ट्रूडो ने क्या कहा?

ट्रूडो ने गुरुपूरब के मौके पर कनाडा के लोगों, खासकर सिखों को शुभकामना संदेश दिया था। इस वीडियो में उन्होंने किसान आंदोलन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हालात बेहद चिंताजनक हैं। ट्रूडो ने कहा, ‘हम परिवार और दोस्तों को लेकर परेशान हैं। हमें पता है कि यह कई लोगों के लिए सच्चाई है।’ आंदोलन से समर्थन जताते हुए ट्रूडो ने आगे कहा, ‘कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के अधिकार का बचाव करेगा। हम बातचीत में विश्वास करते हैं। हमने भारतीय प्रशासन के सामने अपनी चिंताएं रखी हैं। यह वक्त सबके साथ आने का है।’

Alert : भारत में बड़े पैमाने पर लोग हैं सीएडी से ग्रसित, जानिए क्या हैं लक्षण

ट्रूडो के मंत्री की अपील

ट्रूडो से पहले कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा था- ‘भारत में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर क्रूरता दिखाना परेशान करने वाला है। मेरे क्षेत्र के कई लोगों के परिवार वहां हैं और उन्हें अपने लोगों की चिंता है। स्वस्थ लोकतंत्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत देते हैं। मैं इस मूलभूत अधिकार की रक्षा की अपील करता हूं।’ भारत सरकार ने मंगलवार दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में किसान संगठनों को बैठक के लिए बुलाया था लेकिन उससे पहले ही पंजाब किसान संघर्ष समिति ने बैठक में शामिल न होने का इशारा कर दिया है। समिति का कहना है कि सभी किसान संगठनों को इस बैठक में बुलाया जाना चाहिए।

Exit mobile version