टोरेंटों। कनाडा की डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड (Chrystia Freeland) ने पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ नीतिगत टकराव के चलते इस्तीफा दे दिया है। क्रिस्टिया फ्रीलैंड ट्रूडो की बेहद करीबी और भरोसेमंद नेताओं में शुमार रही हैं। क्रिस्टिया ने इस्तीफा देते हुए ट्रूडो को जमकर खरी-खोटी सुनाई है, वो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके। उन्होंने कहा कि पिछले कई हफ्ते से आप और मैं कनाडा के आगे बढ़ने के रास्ते को लेकर दुविधा में हैं। क्रिस्टिया ने अपने पोस्ट में अमेरिका की नीतियों का भी जिक्र किया है।
क्रिस्टिया फ्रीलैंड (Chrystia Freeland) ने अपने पोस्ट में कहा, सरकार में रहकर कनाडा और यहां के लोगों के लिए काम करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है। हमने साथ मिलकर बहुत कुछ हासिल किया है। शुक्रवार को आपने मुझसे कहा कि आप नहीं चाहते कि मैं अब आपके वित्त मंत्री के रूप में काम करूं और मुझे कैबिनेट में एक और पद की पेशकश की। इस पर मैंने काफी विचार किया और ये फैसला किया है कि मेरे लिए कैबिनेट से इस्तीफा देना ही एकमात्र रास्ता है।
हमारा देश गंभीर चुनौती का सामना कर रहा
इसी पोस्ट में वो आगे लिखती हैं, एक मंत्री को प्रधानमंत्री की ओर से और उसके विश्वास के साथ बोलना चाहिए। पिछले कुछ हफ्ते से आप और मैं कनाडा के लिए आगे के सर्वोत्तम मार्ग के बारे में असहमत हैं। आज हमारा देश एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है। अमेरिका में आने वाला प्रशासन आक्रामक आर्थिक राष्ट्रवाद की नीति अपना रहा है। इसमें 25 प्रतिशत टैरिफ की धमकी भी शामिल है। हमें उस खतरे को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, हमें उन महंगी राजनीतिक चालबाजियों से बचना चाहिए जिन्हें हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम समय की गंभीरता को समझते हैं। मुझे पता है कि कनाडा के लोग हर बात को समझेंगे। वो जानते हैं कि हम कब उनके लिए काम कर रहे हैं। सरकार में मेरा समय खत्म लेकिन हम अपने देश के वर्तमान में जिस खतरे का सामना कर रहे हैं, उससे हम एक पीढ़ी और शायद उससे भी अधिक समय तक कैसे निपटेंगे, यह हमें समझना होगा।
‘सनातन का सूर्य’ हैं योगी आदित्यनाथ, सकुशल निभा रहे हैं संरक्षक की भूमिकाः स्वामी अवधेशानंद गिरी
क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पोस्ट में लिखा, अगर हम मजबूत, स्मार्ट और एकजुट हैं तो कनाडा जीतेगा। ये वो विश्वास है, जिसने इस पतझड़ में मेरे कठोर प्रयासों को प्रेरित किया है कि हम अपने खर्च को ऐसे तरीकों से प्रबंधित करें जो हमें वो लचीलापन प्रदान करें जिसकी हमें अमेरिकी चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा, मैं सरकार में सेवा करने के अवसर के लिए हमेशा आभारी रहूंगी और कनाडा और यहां लोगों के लिए हमारी सरकार के काम पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा। मैं सांसद के रूप में अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं और मैं अगले चुनाव में टोरंटो में अपनी सीट के लिए फिर से चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं।