आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। कल रात हुए दिल्ली और बैंगलोर के बीच हुए मैच में दिल्ली को एक 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही। मैच खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मानवीय पक्ष दिखाते हुए ऋषभ पंत के सिर पर हार फेरकर सांत्वना जताई।
आज शाम आमने-सामने होंगी धोनी की चेन्नई और वॉर्नर की हैदराबाद
कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली के इन दोनों खिलाड़ियों को सांत्वना दी और गले लगया। विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ एक रन की हार के बाद कहा कि उन्होंने विरोधी टीम को संभवत: 10 से 15 रन ज्यादा बनाने दिए।
कोरोना काल में दो महीने का राशन मुफ्त में देगी योगी सरकार
पंत ने मैच के बाद कहा, ”काफी निराश महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस विकेट पर उन्होंने 10 से 15 रन ज्यादा बना लिए। हेटी (शिमरोन हेटमायर) ने शानदार पारी खेली और उनकी बदौलत हम इतने करीब पहुंच पाए।”