नोएडा। सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 122 में कार सवार दो युवकों ने सरेआम गोलीबारी (Fired) की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सेक्टर 113 के थाना प्रभारी शरद कांत ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को कार सवार दो युवकों ने सेक्टर 122 के पास सरेआम गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जो वायरल हो गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि कार चालक नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव का निवासी प्रमोद है। पुलिस कार चालक के अलावा घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।