Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बस्ती में पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

बस्ती में पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी कार Car falls in railing bridge in Basti

बस्ती में पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी कार

बस्ती। बस्ती जिले में बुधवार को शहर के दक्षिण स्थित कुआनो नदी पर बने अमहट पुल की रेलिंग तोड़ती हुई बेकाबू कार नदी में गिर गई है। जिसमें सवार बिहार प्रांत के मोतिहारी जिले की निवासी महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों में 42 वर्षीय महिला का 20 वर्षीय बेटा और 52 वर्षीय पति शामिल हैं। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कोतवाल राम पाल यादव ने बताया कि गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर होकर कार सवार कहीं जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक कार नदी में गिर गई।

जेद्दा कब्रिस्‍तान विस्‍फोट में चार लोग जख्‍मी, कई राजनयिक थे मौजूद

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी इंचार्ज बड़े वन, सिविल लाइन आईजी फुटहिया चौकी इंचार्ज और टीएसआई मौके पर पहुंचे। आसपास लोगों की मदद से पानी में गिरे कार सवार लोगों को निकला गया। जिनमें महिला सहित तीन की मौत हो चुकी थी।दो अन्य घायल हुए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मृतकों की पहचान मेराज खातून (42) पत्नी इम्तियाज निवासी मोहम्मदपुर थाना उदयजहा जिला मोतिहारी, इम्तियाज (52) और इनका 20 वर्षीय पुत्र फैज शामिल है। जबकि घायलों में इकबाल और आमिर निवासी मड़या ताहिर थाना बैरगलिया जनपद सीतामढ़ी बिहार शामिल से हैं। आमिर की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह लोग एक ही कार में सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version