देहारादून। उत्तराखंड के रामनगर में शुक्रवार सुबह पर्यटकों से भरी एक कार उफनती नदी में गिर (Car fell) गई। इस हादसे में 10 लोग तेज धार में बह गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ समेत पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 9 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक 22 साल की लड़की और महिला को बचा लिया गया है।
रामनगर कोटद्वार रोड के बीच स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला जोन में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि पंजाब के रहने वाले 11 लोग आर्टिगा गाड़ी में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए निकले थे।
इसी बीच, आज सुबह तकरीबन 5 बजे उनकी कार रामनगर की ढेला नदी के नजदीक पहुंची। भारी बारिश के चलते नदी उफन रही थी और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। इसके बावजूद ड्राइवर ने सावधानी नहीं बरती और गाड़ी को तेज रफ्तार में पुल से पार कराने लगा। लेकिन तेज धार के चलते पर्यटकों से भरी यह कार नदी में गिर गई।
पूर्व प्रधानमंत्री को भाषण के दौरान मारी गोली, हालत नाजुक
इस मामले की सूचना राहगीरों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही बचाव दल ने राहत कार्य शुरू किया। लेकिन कार पुल के नीचे ही पड़ी रही और उसमें सवार लोग बह गए। आनन फानन में आसपास के इलाकों में सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया।
हालांकि, कुछ ही देर में बचाव दल ने एक 22 साल की लड़की और महिला को कुछ ही देर में बचा लिया, जबकि काफी देर बाद अन्य 9 लोगों के शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बरामद हो गए।









