उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के बेवर क्षेत्र में एक कार फ्लाई ओवर से नीचे जा गिरी। इस घटना में कार सवार एक ही परिवार के कुछ लोग घायल हो गए। घायलों में एक ही हालत नाजुक है।
ग्राम बझेरा दौलतपुर गांव के बीच से गुजर रहे फ्लाईओवर से एक कार गुरुवार सुबह चालक को झपकी आने के कारण पुल से नीचे आकर गिर पड़ी। कार के फ्लाई ओवर के बीच में बने स्थान से अंडरपास पर गिरने से तेज अवाज होते ही खलबली मच गई।
मौके पर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े, जिन्होंने आनन-फानन में कार सवारों को बाहर निकाला। पुलिस की सहायता से सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर लाया गया जहां दो महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटनाक्रम के मुताबिक हरिओम शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी तिर्वा पत्नी पुष्पा शर्मा पुत्र शशांक व पुत्री अंजली के साथ निजी काम से तिर्वा से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में बेवर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-91 के बझेरा दौलतपुर गांव के बीच से गुजरने वाले ओवरब्रिज पर अचानक हरिओम शर्मा अपनी कार का संतुलन खो बैठे।
KGMU परिसर में फायरिंग, CCTV खंगाल रही है पुलिस
गाड़ी दोनों फ्लाई ओवरों के बीच में बने स्थान से होती हुई अंडरपास पर नीचे जाकर गिरी। लगभग दो मंजिल से नीचे गाड़ी गिरते ही तेज अवाज से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े जिन्होंने तुरंत कार सवारों को गाड़ी से निकालकर पुलिस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पुष्पा शर्मा, अंजलि की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुष्पा शर्मा की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हरिओम शर्मा व शशांक को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी कर दी गई। हरिओम शर्मा सिंचाई में कार्यरत हैं।