गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाकर अपने घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार राजस्थान के नगर कठूमर में ट्रॉला से टकरा गई। हादसे में कार में सवार महिला और बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इसकी पुष्टि सोमवार दोपहर थानाध्यक्ष कठूमर कमल सिंह ने की है।
राजस्थान के मालाखेड़ा के एक गांव के रहने वाले एक ही परिवार के आठ लोग गोवर्धन की परिक्रमा लगाने गए थे। सोमवार तड़के वह अपनी कार से मालाखेड़ा लौट रहे थे कि राजस्थान के नगर से कठूमर आते समय उनकी गाड़ी एक ट्रॉला से टकरा गई। जिसमें जमालपुर के मालाखेड़ा निवासी
26 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह उनकी 28 वर्षीय बहन पूनम पत्नी और बहनोई सुरेंद्र, वीरेंद्र के चचेरे भाई 10 वर्षीय अंकित व 18 वर्षीय चचेरी बहन शिवानी की मौत हो गई। हादसे में वीरेंद्र का (10) वर्षीय भांजा पूरव पुत्र सुरेंद्र और वीरेंद्र की पत्नी जूली चौहान सहित भाई की पत्नी रश्मि घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कठूमर पुलिस ने ट्रॉला को कब्जे में कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष कठूमर कमल सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की कार ट्रॉला से टकराने पर हादसा हुआ है। पांच लोगों की मौत हुई है, तीन लोग घायल हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है।