लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ रेलवे क्रासिगं के पास स्थित एक घर के बाहर खड़ी जेसीबी मशीन में लगी बैट्री बीते शुक्रवार की देर रात कार सवार बैखोफ चोर चुरा ले गये। शनिवार की सुबह जेसीबी मालिक सो कर उठा तो उसे चोरी की घटना का पता चला। वहीं चोरी की घटना पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुयी है।
मोहनलालगंज के मऊ निवासी वेद यादव रेलवे क्रासिगं के पास गोसाईगंज मार्ग किनारे रहते है। उनकी जेसीबी मशीन शुक्रवार की रात घर के बाहर खड़ी थी। देर रात एक बजे के करीब कार से आये बैखोफ चोर बाक्स का ताला तोड़कर बैट्री चुरा ले गये।
गोरखपुर रवाना हुए पटौदी और मरियम, सपाइयों ने बैंडबाजा बजाकर दी विदाई
शनिवार की सुबह जेसीबी मालिक सो कर रहे उठे तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला। जिसके बाद उन्होने पड़ोसी के यहा लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी तो उसमें कार से आये चोर जेसीबी मशीन से बैट्री खोलने के बाद कार से भगाते दिखे।
वही पीडि़त मालिक ने पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है।