हापुड़। सपा कार्यकर्ताओं (SP Worker) की एसडीएम (SDM) से गुंडई का एक मामला 9 मार्च को सामने आया था। एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह का ओराप था कि सपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती उनकी सरकारी गाड़ी को रोककर तलाशी ली। इस मामले में 6 नामजद और 30 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर हापुड़ देहात थाने में मुकदमा दर्ज (Case filed) कर लिया गया है। वहीं, मुकदमा दर्ज होने पर सपाइयों में हड़कंप मच गया है।
हापुड़ देहात थाने के भीमनगर चौकी इंचार्ज नवीन की तहरीर पर सपा कार्यकर्ताओं पर गुंडा एक्ट, क्रिमिनल एक्ट सहित धारा 147, 186, 341, 353 सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बलवा, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की, सरकारी कार्य में व्यवधान और एसडीएम की गाड़ी की तलाशी लेने सहित कई गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
एसडीएम सदर के साथ अभद्रता करने वाले खनन माफिया के आठ साथी गिरफ्तार
तहरीर में बताया गया कि मतगणना से एक दिन पहले 9 मार्च को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा नई मंडी में सरकारी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को शक था कि प्रशासन अपनी सरकारी गाड़ियों के माध्यम से ईवीएम में हेराफेरी कर रहा है। सपाइयों ने इस दौरान एसडीएम की सरकारी गाड़ी की भी तलाशी शुरू कर दी थी। उसमें रखे दस्तावेज फेंक दिए थे।
एसडीएम की गाड़ी से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मतगणना स्थल पर ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही थी। इसी बीच एसडीएम भी वहां पहुंचे। सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने वहां पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो उनसे धक्का-मुक्की भी की थी।