उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में फर्जी बीएड डिग्री पर नियुक्त महिला शिक्षिक की बर्खास्तगी के बाद उसके विरुद्ध मंझनपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के रेलवे कॉलोनी सूबेदारगंज निवासी आरोपी नूतन कुमारी ने अलीगढ़ के शिवदन सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्निकल से वर्ष 2004-05 में अर्जित की गई थी।
उसी बीएड की डिग्री के आधार पर उसने शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका की नौकरी हासिल की थी। शिकायत मिलने पर जांच उपनिरीक्षक विशेष अनुसंधान दल लखनऊ की टीम द्वारा की गई जिसमें नूतन कुमारी की बीएड की डिग्री फर्जी निकली थी। तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने 27 अगस्त 2019 को नूतन कुमारी को बर्खास्त कर दिया था।
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सभासद ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि इस मामले में एबीएसए मंझनपुर डॉ0 अविनाश सिंह ने कल आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करने की तहरीर दी गई थी । पुलिस ने आज नूतन कुमारी सहायक अध्यापिका के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी।