Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मतपेटिका को पानी में फेंकने वाले आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

threw the ballot in the water

threw the ballot in the water

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कलवारी थाना क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला डारीडीहा मतदान केन्द्र से मतपेटिका को उठाकर पानी में फेंकने के मामले में 8 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि कलवारी थाना क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला डारीडीहा मतदान केन्द्र पर इन्द्रदेव पाण्डेय, ऋशीकेश शुक्ला, गुंजन, रंजन शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, सुनील पाण्डेय, अनिल पाण्डेय द्वारा मतदान केन्द्र पर गलत मतदान होने का आरोप लगाकर खाली मतपेटिका को पानी में फेंक दिया गया तथा बैलेट पेपर युक्त मतदान पेटिका को उठा ले जाने एवं रोकने पर गाली गुप्ता देकर मतदान केन्द्र पर अफरा तफरी मचा दिया गया जिससे मतदान करने वाले लोग दहशत में आकर भाग गये ।

यूपी में जनता की सांसों के साथ खिलवाड़ हो रहा है : अखिलेश

इन आठों आरोपियों के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 394, 323, 353, 336, 323, 504, 341,186, 171, 7सीएलए एक्ट तथा 136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Exit mobile version