मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले विवाहिता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पति समेत सुसरालियों पर दहेज (Dowry) के लिए घर से निकालने और तीन तलाक देने के आरोप लगाया।
पीड़िता ने ननदोई पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज (Case Filed) कर जांच शुरू कर दी है।
मुरादाबाद के थाना भगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व उत्तराखंड के रामनगर निवासी व्यक्ति के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे।
आरोप है कि ननदोई ने उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की जानकारी पति को दी तो उसने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया।
पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपित पति, सास, जेठ व ननदोई के विरुद्ध थाना भगतपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।