उत्तर प्रदेश में जौनपुर नगर पालिका सभासद बाला यादव हत्याकाण्ड में जीआरपी पुलिस ने ब्लाक प्रमुख समेत तीन लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
उधर पोस्टमार्टम के बाद बाला यादव का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के रामघाट पर किया गया। मृतक जमीन का कारोबार करता था और उस पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत नौ अपराधिक मुकदमें दर्ज है।
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात बदमाशो ने सैदनपुर गांव के निवासी सभासद को सिटी रेलवे स्टेशन पर गोलियों से भून डाला। आज राजकीय रेलवे पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर मड़ियाहूं के ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव, सैदनपुर गांव के निवासी सुनील यादव और बक्शा निवासी राकेश यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
रेलवे स्टेशन पर सपा नेता बाला यादव की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
सूत्रों ने बताया कि बाला यादव करीब दो दशक से गंवई राजनीति में सक्रिय था , उसके बाद वह जमीन के कारोबार से जुड़ गया। दोनो कार्यो के चक्कर में उसके कई लोगो से दुश्मनी हो गयी थी। समय समय पर मारपीट और हुई हत्याओं में बाला को लाइनबाजार थाने की पुलिस ने अपने रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर बना दिया।