वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नेपाली नागरिक का जबरन मुंडन कराने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में विश्व हिन्दू सेना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक समेत अज्ञात कार्यकताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
A video has gone viral in which Arun Pathak, a person who runs an organisation, was seen tonsuring a man’s head. Pathak did it in anger over a statement by Nepal PM. Case registered & efforts are on to nab the person: Vikas Chandra Tripathi, Varanasi, City SP (16.07) pic.twitter.com/fjMwhGtSV4
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2020
वाराणसी पुलिस के अनुसार नेपाली व्यक्ति का सर मुंडवाने और आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के सम्बंध में भेलूपुर थाने पर दर्ज मुकदमा संख्या 335/20 धारा 295, 505, 120B,153A, 67आईटी एक्ट, 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
केस दर्ज करने के फौरन बाद ही पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उस नेपाली नागरिक के सिर पर जय श्रीराम का नारा लिखा गया और उससे नेपाली प्रधानमंत्री मुर्दाबाद का नारा लगवाया गया। विश्व हिंदू सेना ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी करते हुए एक बार फिर से नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को चेतावनी भी दी।