लखनऊ। बीकेटी इलाके में मां चंद्रिका देवी धाम में प्रतिष्ठित खाटू श्याम मंदिर से बदमाशों ने दानपात्र में दान की गई नगदी के पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार सुबह जब मंदिर के पुजारी ने दानपात्र का ताला टूटा देखा देखा गया तो वह सन्न रह गए।
उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की हैं। सूत्रों के मुताबिक एक दिन पूर्व भैरव बाबा मंदिर में दान पात्र की पेटी अज्ञात चोरों द्वारा ले जाने का प्रयास किया गया था, लेकिन चोर नाकाम रहे थे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बढ़ी मुश्किलें, ED करेगी फिर से पूछताछ
बीती रात पुलिसिया हीलाहवाली के चलते शातिर चोर अपने मंसूबों में कामयाब रहे। बीकेटी थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।