Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शरद पवार को सीबीडीटी की नोटिस, चुनाव आयोग ने कही ये बात

शरद पवार sharad pawar

शरद पवार

 

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) प्रमुख शरद पवार को उनके चुनावी हलफनामों के सिलसिले में नोटिस जारी करने के लिए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को कोई निर्देश नहीं दिया है। यह सफाई बुधवार चुनाव आयोग ने दी है।

कोविड-19 के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में 5.9 प्रतिशत की कमी का अनुमान

बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पवार ने मंगलवार को कहा था कि आयकर विभाग ने उन्हें चुनाव आयोग को जमा किये गए उनके चुनावी हलफनामों के सिलसिले में नोटिस भेजा है।

बुढ़ापे में गुजारे को लेकर परेशान हैं तो जानें सरकारी पेंशन योजनाओं के बारे में

पवार ने पत्रकारों से कहा था कि आयकर विभाग ने उनसे उनके कुछ चुनावी हलफनामों के सिलसिले में स्पष्टीकरण एवं जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि कल मुझे नोटिस मिला है। हम खुश हैं कि वह (केन्द्र) सभी सदस्यों में से, हमें प्यार करता है। आयकर विभाग ने तब नोटिस जारी किया जब चुनाव आयोग ने उससे ऐसा करने को कहा कि हम नोटिस का जवाब देंगे। चुनाव आयोग ने मीडिया की खबरों का हवाला दते हुए एक बयान में कहा, भारत चुनाव आयोग ने पवार को नोटिस जारी करने के लिए सीबीडीटी को ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है।

Exit mobile version