नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर सीबीआई का शिकंजा कस गया है। मामले में मुख्य आरोपी रिया को सीबीआई ने शुक्रवार को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया। सुबह करीब 11 बजे रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचीं और देर रात वहां से निकलीं।
सीबीआई ने करीब साढ़े दस घंटे तक रिया से पूछताछ की। रिया वहां से निकलने के बाद सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं और वहां से पुलिसकर्मियों के साथ अपने घर को रवाना हुईं।
अगस्त में पड़ी बारिश ने दशकों का तोड़ दिया रिकॉर्ड, देश में 25 फीसदी ज्यादा हुई बारिश
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। इसके मद्देनजर सीबीआई हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आठवें दिन एसपी नूपुर प्रसाद और अनिल यादव ने रिया से कई तल्ख सवाल किए, जिसका जवाब देने में रिया के पसीने छूट गए।
वहीं, सीबीआई की दूसरी टीम ने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से अलग से पूछताछ की। इससे पहले बृहस्पतिवार को सीबीआई ने 14 घंटे तक उनसे पूछताछ की थी। डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सुशांत के नौकर दीपेश सावंत, नीरज सिंह, केशव, सैमुअल मिरांडा और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की गई।
कांग्रेस सांसद वसंत कुमार का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा गया, कल होगा अंतिम संस्कार
सीबीआई ने पूछे ये दस सवाल
- सुशांत की मौत की जानकारी उन्हें कैसे मिली?
- जब सुशांत की मौत की जानकारी मिली तो उस समय वह कहां थीं?
- मौत की खबर मिलने के बाद क्या वह सुशांत के घर गई थीं?
- अगर नहीं तो, सुशांत के शव को कहां और कब देखा?
- वह सुशांत का घर छोड़कर क्यों गई थीं?
- क्या सुशांत के किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था?
- घर छोड़ने के बाद क्या सुशांत से बात की थी। अगर नहीं तो क्यों बात नहीं की?
- आपने उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक क्यों कर दिया था?
- क्या सुशांत के परिवार से बात करने की कोशिश की थी?
- यूरोप टूर में कितना खर्च हुआ और किसने किया। सुशांत के कितने बैंक खाते थे और उनका बैंक अकाउंट कौन देखता था। सुशांत के पास कितने डेबिट और क्रेडिट कार्ड थे?