नई दिल्ली: सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाला राष्ट्रीय वार्षिक सहोदय सम्मेलन का आगाज कल यानी कि 11 दिसंबर से हो रहा है। बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाला 26वां सम्मेलन दो दिन यानी कि 11 और 12 दिसंबर को वर्चुअल रूप से आयोजित किया जाएगा। वहीं इस बार सम्मेलन का विषय होगा, चुनौतीपूर्ण समय में क्षमता निर्माण करना है। सम्मेलन का उद्घाटन शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री करेंगे।
जानिए क्या है 7th Pay Commission Matrix, वेतनमान ऐसे होता है निर्धारित
यह सम्मेलन सुबह 9.30 बजे से यूट्यूब, फेसबकु, CBSE और PIB के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीम होंगे। बता दें कि इस कॉन्फ़्रेंस में कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं को रुचिकर बनाने पर फोकस किया जाएगा। स्टूडेंट्स की कमजोरी और ताकत को पहचान करके उनके साथ तालमेल बिठाना। इसके अलावा कक्षाओं में सक्रिय परिर्वतन लाने के लिए टीचिंग के तरीके में बदलाव लाना, जैसे ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करना और फिर छात्रों से सवाल पूछना। शिक्षकों और छात्रों में मुख्य दक्षताओं का निर्माण करने की क्या आवश्यकता है?