Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CBSE Exam 2021: नहीं टलेगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, शेड्यूल होगा जल्द जारी

सीबीएसई CBSE

सीबीएसई

शिक्षा डेस्क.   कोरोना काल के चलते काफी समय से इस बात की अटकले लगाई जा रहीं थी की हो सकता है साल 2021 की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं टाली जा सकती हैं. लेकिन अब इस बात पर खुद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने मुहर लगा दी है. आज शुक्रवार को अनुराग ने कहा कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जरुर होंगी और जल्द ही इसके शेड्यूल भी जारी कर दिए जाएंगे.

हरियाणा में सभी स्कूल 30 नवंबर तक के लिए बंद

बता दें कि कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई डेटशीट आमतौर पर दिसंबर के महीने में जारी किया जाता है। हालांकि, वर्ष 2019 में बोर्ड ने नवंबर की शुरुआत में ही डेटशीट जारी किया था। हालांकि, इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर कई छात्रों और अभिभावकों को उम्मीद है कि परीक्षा को मई तक के लिए स्थगित किया जा सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सामान्य शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक, फरवरी और मार्च के महीनों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version