Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CBSE नहीं जारी करेगा 12वीं की मेरिट लिस्‍ट, यहां मिलेगी मार्कशीट

CBSE

CBSE 12th result

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. कुल 87.33% स्‍टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. त्रिवेन्‍द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. 97 प्रतिशत से अधिक रिजल्‍ट के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय ने सबसे अच्‍छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कों का र‍िजल्‍ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्‍ट 90.68 प्रतिशत है.

CBSE बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. CBSE Board ने ऐलान किया है कि इस साल भी मेरिट लिस्ट का ऐलान नहीं किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से इसकी वजह भी बताई गई है.

CBSE बोर्ड ने कहा है कि ये मेरिट लिस्ट और डिवीजन वाइज मार्क्स की डिटेल्स को जारी नहीं करेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि छात्रों के बीच गैरजरूरी प्रतिस्पर्धा को रोका जा सके. अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने मेरिट लिस्ट को जारी नहीं करने का फैसला किया है. साथ ही स्टूडेंट्स को उनके नंबरों के आधार पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन देने की प्रक्रिया को भी बंद करने का फैसला किया है. पिछले साल भी मेरिट लिस्ट को जारी नहीं किया गया था.

मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेगा बोर्ड

हालांकि, बोर्ड की तरफ से 0.1 फीसदी छात्रों का मेरिट सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. इनमें उन स्टूडेंट्स के नाम शामिल होंगे, जिन्होंने अलग-अलग सब्जेक्ट्स में ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. दरअसल, ये देखने को मिलता था कि मेरिट लिस्ट जारी होने से छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ जा रही थी. छात्रों के ऊपर पढ़ाई का दबाव भी बढ़ जा रहा था.

CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को मेरिट लिस्ट जगह नहीं मिलती थी, वे बहुत निराश हो जाते थे. यही वजह है कि अब बोर्ड की तरफ मेरिट लिस्ट को जारी नहीं किया जाता है.

ऐसे चेक करें CBSE Board XII Result

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए cbse.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर आपको रिजल्ट से जुड़े लिंक मिलेंगे.

रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन डिटेल्स फिल करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

रिजल्ट को चेक करें और इसे सेव कर लें.

भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें.

Exit mobile version