दुबई। पिछले 24 दिनों से इजराइल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच खूनी जंग जारी है। गाजा में इजराइल के हमलों में बड़ी संख्या में मुस्लिम नागरिक मारे गए हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जंग ने गाजा में 8 हजार से ज्यादा जाने ली, इनमें 3200 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। जंग के दौरान गाजा के ज्यादातर इलाके मलबे में तब्दील हो गए हैं। लोग मर रहे हैं। हर ओर चीख पुकार मची है। इन सबके बीच मुस्लिम देश सऊदी अरब में जश्न का माहौल है। सऊदी अरब में ‘रियाद सीज़न’ का आयोजन किया गया है, जिसमें सिंगिंग सुपरस्टार शकीरा ने अपनी परफॉर्मेंस दी।
जंग (Israel-Hamas War)के बीच शकीरा की परफॉर्मेंस पर सऊदी अरब को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लोगों ने सऊदी के जश्न पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। इन लोगों में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं।
महबूबा ने एक्स पर लिखा है, ”जब दुनिया भर के लोग फिलिस्तीन में मौत और विनाश पर शोक मना रहे हैं, उस वक्त सऊदी अरब की पवित्र भूमि पर शकीरा के संगीत समारोह का आयोजन देखना निराशाजनक है। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं फिलिस्तीन के लोगों के साथ हैं।”
मुस्लिम समुदाय के लोग लगातार पोस्ट कर सऊदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने दो तस्वीरें पोस्ट कर एक्स पर लिखा, ”ये दो तस्वीरें हैं। एक गाजा से और एक रियाद सऊदी अरब से। एक तस्वीर में गाजा के मुसलमान अक्सा मस्जिद की रक्षा के लिए नरसंहार का सामना कर रहे हैं और दूसरी तस्वीर में सऊदी के किंग सलमान शकीरा के साथ डांस कर रहे हैं। शर्म आनी चाहिए।”
Israel-Hamas War: कैफे पर इजरायली हवाई हमले में 10 लोगों की मौत
जासमीन नाम की एक अन्य यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, ”सऊदी अरब के रियाद में संगीत समारोह आयोजित किया गया है। इसकी योजना बिन सलमान ने बनाई है और शकीरा को आमंत्रित किया है। इसी समय गाजा के लोग हर दिन 18 घंटे क्रूर बमबारी का सामना कर रहे हैं।”
बता दें कि सऊदी अरब में ‘रियाद सीज़न 4’ का आयोजन 28 अक्टूबर से शुरू हुआ है। सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी (जीईए) के प्रमुख तुर्की अल-शेख ने बताया है कि महोत्सव का लक्ष्य 200000 से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करना है। शकीरा के अलावा इस कार्यक्रम में देश विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं।