Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है : राजेंद्र प्रताप

Rajendra Pratap Singh

Rajendra Pratap Singh

उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास एंव समग्र ग्राम विकास मन्त्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने शनिवार कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विकास कार्यो को पूरी संजीदगी से अंजाम दे रही है।

श्री सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार 14 हजार किमी की सड़को का निर्माण प्रधानमन्त्री योजना के अन्तर्गत करेगी जिसकी प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो जायेगी। इन सड़को का अनुबन्ध केन्द्र सरकार द्धारा पहले पांच वर्ष का था लेकिन प्रदेश सरकार द्धारा भी पांच साल का अनुबन्ध रहेगा जिससे पांच साल केन्द्र सरकार निगरानी करे और पांच साल प्रदेश सरकार निगरानी करे जिससे समय समय पर नवीनीकरण होता रहे और लोगो को कोई परेशानी न होने पाये।

सीएम योगी ने लॉंन्‍च किया ‘मेरा कोविड सेंटर’ ऐप, कही ये बड़ी बात

उन्होने कहा कि गड्ढा मुक्त योजना के तहत सड़को को गडढा मुक्त किया जा रहा है। किसानो को 72 घण्टे के भीतर उनके धान का मूल्य सीधे उनके खातो मे पहुंच जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्धारा विकास कार्यो को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार हर क्षेत्र मे काम कर रही है। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री का संकल्प है कि महिलाओं को वह सभी सुविधायें और अवसर मिले जिससे वह अपने जीवन में और समाज में उन्नति कर सकें।

ब्रिटेन के सांसदों ने भारत के किसान आंदोलन में मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

प्रदेश सरकार द्धारा महिला सुरक्षा के लिए गांव में शौचालयों का निर्माण कराया गया ताकि महिलाएं खुले में शौच के लिए ना जाएं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया है।

Exit mobile version