Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली पर केंद्र का कर्मचारियों को तोहफा, DA तीन फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा उपहार देने की घोषणा की है. केंद्र ने दिवाली के तोहफे के रूप में उनके महंगाई भत्ते (DA) को 3 फीसदी और बढ़ाने का फैसला किया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इसका फायदा एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। गुरुवार सुबह हुई कैबिनेट बैठक की के बाद केद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये घोषणा की।

वहीं, केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि, DA में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को लाभ होगा। ये लाभ 1 जुलाई 2021 से प्रभावी माना जाएगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत लाभों को अस्थायी रूप से रोक दिया था। केंद्र सरकार ने इससे पहले जुलाई में अपने कर्मचारियों का DA 11 फीसदी बढ़ाकर कुल 28 फीसदी कर दिया था। इससे पहले 17 फीसदी DA दिया जा रहा था।

वैक्सीन की खुराकें 100 करोड़ के पार, नड्डा ने कहा- भारत ने दिखाई अपनी ताकत

बता दें कि, इस निर्णय से केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा और इस अतिरिक्त राशि के लिए केंद्र सरकार के ख़ज़ाने पर हर साल 9,488.70 करोड़ रुपये का भार आएगा।

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार इजाफा होता है। अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 20 हजार रुपये है तो उसे महंगाई भत्ते के तौर पर अभी 5,600 रुपये मिल रहे हैं। ये रकम मूल वेतन का 28 फीसदी है। डीए में 3 फीसदी का इजाफा होने के बाद कर्मचारी को DA के तौर पर 6,200 रुपये मिलेंगे। यानी इसमें 600 रुपये का इजाफा होगा। मूल वेतन बढ़ने से महंगाई भत्ते की कुल रकम में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।

Exit mobile version