Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शुरू किया ओरिएंटेशन कोर्स

नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अहिंसात्मका काम्युनिकेशन (Non-Violent Communication) पर एक ओरिएंटेशन कोर्स शुरू किया है।

सीबीएसई ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि यह कोर्स गांधी स्मृति दर्शन समिति के सहयोग से शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स के लिए किसी प्रकार की रजिस्ट्रेशन फीस/कोर्स फीस नहीं ली जाएगी।

सीबीएसई नोटिफिकेशन के अनुसार, गांधीवादी मूल्यों पर आधारित अहिंसात्मक वार्तालाप प्रभावशाली काम्युनिकेशन का शक्तिशाली टूल है।

रेलवे भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल अक्टूबर माह में हो जाएगा जारी

इस कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सीबीएसई ने एक लिंक जारी किया है। शिक्षकों और स्कूल प्रिंसिपलों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग लिंक जबकि छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग लिंक है। इस कोर्स में रुचि रखने वाले लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाले वाले छात्रों/शिक्षकों को 10 अक्टूबर से स्टडी मैटेरियल के ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही इसके लिए लाइव स्ट्रीमिंग से वेबिनार भी आयोजित कराए जाएंगे। सीबीएसई ने सभी छात्रों व शिक्षकों से इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की अपील की है।

Exit mobile version