Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केंद्र सरकार ने पंजाबी गायक जैज़ी बी का अकाउंट कराया ब्लॉक

Central government blocked the account of Punjabi singer Jazzy B

Central government blocked the account of Punjabi singer Jazzy B

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर काफी दिनों से एक्शन में है और लगातार कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट को सस्पेंड कर रहा है या फिर वैरीफिक्शन टिक आदि हटा रहा है। ऐसे में अब खबर आई है कि ट्विटर ने करीब 4 और लोगों के अकाउंट ब्लॉक किए हैं, जिसमें से पंजाबी गायक जैज़ी बी (Jazzy B) का अकाउंट भी शामिल है। बता दे जैज़ी भारत में चल रहे कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन (Farmers Protest against Farms Law) के समर्थन में अक्सर ट्वीट करते रहे हैं। कनाडा-पंजाबी गायक जैज़ी बी के ट्विटर अकाउंट के साथ-साथ तीन अन्य खातों को सरकार के अनुरोध पर भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।

दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में आया सुधार, सोशल मीडिया पर छाई उनकी तस्वीर

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार जैजी बी का ट्विटर अकाउंट भारत सरकार के निर्देश के बाद बंद किया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी निकलकर सामने नहीं है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ट्विटर इसको लेकर जल्द ही बयान जारी करेगा।

 

 

Exit mobile version