लखनऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के नेतृत्व में शनिवार को व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने अवध शिल्प ग्राम स्थित हुनर हाट में केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से भेंटकर आनलाईन ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के कहा कि भारत के खुदरा व्यापार में 4 करोड़ व्यापारी संलग्न हैं जो 4 करोड़ लोगों को नौकरी देते हैं। इस प्रकार 8 करोड़ परिवारों के 40 करोड़ लोगों का पेट भरने का काम करते हैं। कार्पोरेट घरानों द्वारा की जा रही आनलाईन ट्रेडिंग के कारण खुदरा व्यापार तबाह और बर्बाद हो रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा इस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाये।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के कहा कि देश में जीएसटी, आयकर, टीडीएस, एक्साइज ड्यूटी इन चारों टैक्सों को समाप्त करके बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स (बी.टी.टी.) लगाया जाये जिसके अन्तर्गत जो भी व्यापारी एवं नागरिक बैंक में पैसा जमा करे उसमें चार आना सैकड़ा (बी.टी.टी.) काटकर बैंकों द्वारा सरकार के खजाने में जमा कर दिया जाये। इससे सरकार को वर्तमान राजस्व से कई गुना ज्यादा राजस्व मिलेगा व इंस्पेक्टर राज और विभिन्न टैक्सों के जंजाल से व्यापारियों एवं आम नागरिकों को आजादी मिलेगी।
बीएसएफ को बड़ी कामयाबी, एक और पाकिस्तानी सुरंग का किया खुलासा
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के उपरांत कहा कि मैं व्यापार मंडल का यह ज्ञापन प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर आपकी मांगों का निराकरण कराने का प्रयास करूंगा। ज्ञापन लेते समय कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ शंकर सिंह, आशुतोष टण्डन, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्य मंत्री बलदेव औलख उपस्थित रहे।
व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के साथ प्रांतीय महामंत्री कपिल आर्या, संसदीय महामंत्री अमरनाथ मिश्रा, संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह चौहान, श्याममूर्ति गुप्ता, व्यापारी नेता देवेन्द्र गुप्ता व प्रदेश प्रभारी सुनील गुप्ता सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।