लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1175 लोगों का आज ई-चालान किया। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।
भारतवंशी निकी हेली ने ट्रंप के ऊपर दिया यह नाराजगी भरा बयान
उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 390, तीन सवारी बैठाने पर 35 लोगों का,नो-पार्किंग में किए गए चालान 300 और गलत दिशा में चलने वाले 85 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 173 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलो में 110 से अधिक लोगों के चालान किए गये। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर तीन लाख 55 हजार 800 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।