Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला क्रिकेट : चैलेंजर सीरीज ‘मिनी आईपीएल’ यूएई में चार से नौ नवंबर के बीच

Womens Challenger series

महिला चैलेंजर सीरीज

नई दिल्ली| महिला क्रिकेट का ‘मिनी आईपीएल’ कही जा रही चैलेंजर सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में चार से नौ नवंबर के बीच खेली जाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग के एक आला अधिकारी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में महिला क्रिकेट पूरी तरह से रुक गया है जिसकी काफी आलोचना की जा रही है।

यूपी में हर तरफ जंगलराज, बीजेपी राज में बेटियां हैं असुरक्षित : मायावती

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली हालांकि बार-बार कहते आए हैं कि तीन टीमों का एक टूर्नामेंट होगा जिसकी पुष्टि यूएई में एक सीनियर अधिकारी ने की। आईपीएल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ”टूर्नामेंट की तारीख तय हो गई है। यह चार से नौ नवंबर के बीच खेला जाएगा। तीन टीमों ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे। कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे।”

उन्होंने कहा, ”फाइनल नौ नवंबर को होगा क्योंकि हम पुरुषों के फाइनल के दिन इसका आयोजन नहीं करना चाहते थे।” बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह ही पूर्व स्पिनर नीतू डेविड की अध्यक्षता में महिला क्रिकेट के लिए नई चयन समिति की घोषणा की जो अब ये तीन टीमें चुनेगी। समझा जाता है कि टीमें अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यूएई जाकर छह दिन का अनिवार्य पृथकवास पूरा करेंगी।

Exit mobile version