नोएडा| उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की में एमबीए और एमसीए में दाखिले कराने के इच्छुत छात्र-छात्राओं को एक विश्वविद्यालय ने एक और मौका दिया है। छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक इन पाठ्यक्रमों में दाखिला करा सकते है।
मंडल के दो लाख 68 हजार परीक्षार्थियों को दिखाएगा सफलता की राह
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सर्कुलर के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय ने प्रवेश-सत्र 2020 – 21 के लिए एमबीए और एमसीए में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गयी है।
इस बार मुक्त विश्वविद्यालय एमबीए और एमसीए की प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन न करके विश्वविद्यालय द्वारा एमबीए और एमसीए के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।