चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अब चंडीगढ़ पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लिखित परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की गई थी.
चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल कार्यकारी भर्ती 2023 प्रक्रिया के माध्यम से कुल 700 रिक्त पद भरे जाने हैं. लिखित परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब फिजिकल मैजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PST) और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माप परीक्षण में उपस्थित होने की तारीख और महत्वपूर्ण निर्देश उचित समय पर घोषित किए जाएंगे.”
Chandigarh Police Constable Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: चंडीगढ़ पुलिस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट Chandigarhpolice.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘What’s New’ सेक्शन में रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां चंडीगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2023 पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब कीबोर्ड पर ctrl+f टाइप करें और अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UPSC NDA 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा एग्जाम
बता दें कि रिजल्ट से पहले सभी सेटों की उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र 24 जुलाई को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को अनंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए 27 जुलाई तक का समय दिया गया था.