क्या आपके आधार कार्ड में आपका पुराना एड्रेस है और आप उसे बदलवाने लिए परेशान हैं, तो आधार की नयी गाइडलाइन को फाॅलो करें और आधार में अपना पता आसानी से ऑनलाइन चेंज करें।
गौरतलब है कि पहले UIDAI बिना किसी एड्रेस प्रूफ के पता बदलने की अनुमति दे रहा था, लेकिन अब इस नियम को बदल दिया गया है। अपने ट्वीट में यूआईडीएआई ने कहा है कि जो भी आपका नया पता हो उसके बारे में प्रूफ देकर आप अपना एड्रेस चेंज कर सकते हैं। इसके लिए 45 दस्तावेजों को अधिकारिक माना गया है।
ऐसे में यह जरूरी है कि आप अगर अपना एड्रेस चेंज करवाना चाह रहे हैं तो इन स्टेप्स को फाॅलो कर आधार कार्ड में अपना एड्रेस चेंज करें। इसके लिए सबसे पहले आपको ssup.uidai.gov।in/ssup/ पर लाॅग इन करना होगा। जहां आपको अपना 12 अंक का UID नंबर डालना होगा, फिर कैप्चा डालें और फिर ओटीपी डालकर Log In करें।
आधार में अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी, जेंडर अपडेट करने के लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है। लेकिन एड्रेस बदलने के लिए आपको दस्तावेज देना होगा। UIDAI ने एड्रेस अपडेट के लिए 45 दस्तावेजों को मंजूरी दी है। इनमें से कोई दस्तावेज प्रस्तुत आप अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं।
मतदान से पहले घर बैठे वोटर लिस्ट में चेक करें अपना नाम, ये रहा लिंक
दस्तावेजों की सूची
>> पासपोर्ट
>> बैंक स्टेटमेंट
>> पोस्ट आफिस स्टेटमेंट
>> राशन कार्ड वोटर आईडी
>> ड्राइविंग लाइसेंस
>> सरकारी आईकार्ड
>> बिजली बिल
>> पानी का बिल
>> टेलीफोन बिल
>> जमीन का टैक्स रसीद
>> क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
>> इश्योरेंस पाॅलिसी
>> बैंक से दिया गया पत्र
>> नरेगा कार्ड
>> आर्म्स लाइसेंस
>> पेंशनर कार्ड
>> फ्रीडम फाइटर कार्ड
>> किसान पासबुक इत्यादि