उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आजकल ट्वीट कर लोगों को कोविड के प्रति जागरूक कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए सकारात्मकता का संदेश दिया।
उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि सकारात्मकता हर प्रकार की समस्या को दूर करने में सहयोगी साबित होती है। हम सभी मिलकर कोरोना मरीज के आसपास सकारात्मक माहौल पैदा करें, ताकि वह मानसिक तनाव से मुक्त होकर कोरोना से लड़ने में सक्षम बन सके।
सकारात्मकता हर प्रकार की समस्या को दूर करने में सहयोगी साबित होती है।
आओ हम सभी मिलकर कोरोना मरीज के आसपास सकारात्मक माहौल पैदा करें, ताकि मानसिक तनाव से मुक्त होकर कोरोना से लड़ने में सक्षम बन सके।#TogetherAgainstCOVID19 #Unite2FightCorona #TogetherWeCan pic.twitter.com/FXwjOvJjqE
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 15, 2021
उन्होंने स्लोगन देते हुए कहा कि बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार। आइसोलेशन, क्वारंटाइन में रह रहे कोरोना संक्रमित व संभावितों से करें, सही व्यवहार।
उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में मानवीयता ना भूलें। भौतिक रूप से दूरी बनाएं, सामाजिक रूप से एक-दूसरे का करें। हम मिलकर कोरोना को हर हाल में हराएंगे।
कोरोना महामारी के विरुद्ध यह लड़ाई अब निर्णायक दौर में जा चुकी है।
हम सभी को यह विश्वास है कि जिजीविषा जीतेगी, कोरोना हारेगा।
👉सकारात्मक माहौल बना कर मरीज़ और उनके परिवार का मनोबल बढ़ाएँ।
👉दवा विशेष और तकनीकी चीजों पर राय व्यक्त करने का अधिकार विशेषज्ञों तक ही सीमित रहने दें pic.twitter.com/N1fP1SWF8K— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 15, 2021
एक माह की ‘गुड़िया’ के आगे हारा कोरोना, डॉक्टरों ने बताया चमत्कार
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है और वह लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।