कोरोना महामारी के चलते EPFO खाते से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव हुए हैं। हाल ही में ईपीएफओ (EPFO) ने घोषणा की है कि सब्स्क्राइबर अपने प्रोविडेंट फंड से नॉन-रिफंडेबल एडवांस के रूप में पैसा निकाल सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों की कोरोना के चलते नौकरी चली गई या उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है, तो आप Covid-19 को कारण के रूप में बता सकते हैं।
कितना पैसा निकाल सकते हैंध्यान देने वाली बात यह है कि आप पीएफ खाते से पूरा पैसा नहीं निकाल सकते। सब्सक्राइबर्स तीन महीने का मूल वेतन (मूल वेतन + महंगाई भत्ता) या उनके भविष्य निधि खाते में जमा राशि का 75 प्रतिशत तक, जो भी कम हो, निकाल सकते हैं। यहां हम आपको घर बैठे अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने का तरीका (How to withdraw PF online) बता रहे हैं। यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं।
यह चीजें होनी जरूरी- एक एक्टिव UAN नंबर।- UAN नंबर एक्टिवेट करने के लिए आपने जिस फोन नंबर का इस्तेमाल किया है, वह ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) के लिए एक्टिव होना चाहिए।- आपका यूएएन नंबर आपके पैन कार्ड, आधार कार्ड और आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए, जहां पैसा जमा किया जा रहा है।
अगर आपके whatsapp पर हो गए हैं मैसेज डिलीट, तो ऐसे पढ़े दुबारा
पीएफ खाते से ऐसे निकालें ऑनलाइन पैसे
- UAN की वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाएं।
- अब अपने UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
- यहां दिए गए Manage सेक्शन पर जाएं और KYC ऑप्शन पर क्लिक करके देखं कि डीटेल्स सही और वेरिफाइड हैं या नहीं।
- KYC डिटेल्स देखने के बाद Online Services पर सेक्शन में Claim (Form-31, 19 & 10C) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपकी डीटेल्स लिखी होंगी। साथ ही आपको बैंक खाते की आखिरी 4 डिजिटल लिखकर ‘Verify’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Yes पर क्लिक करें और फिर Proceed for Online claim पर क्लिक करें।
- क्लेम फॉर्म में आपको अपनी जरूरत का चयन करना होगा, जैसे- full EPF settlement, EPF part withdrawal (loan/advance), या pension withdrawal. ये विकल्प I Want to Apply For सेक्शन में दिखाई देंगे।
- पैसा निकालने के लिए PF Advance (Form 31) सिलेक्ट करें। आपको पैसे की जरूरत के बारे में कुछ और जानकारी देनी होगी (आप यहां कोविड -19 डाल सकते हैं), साथ ही आपको कितना पैसा निकालने की आवश्यकता है, और आपका पता भी बताना होगा।