भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को जारी किया गया 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे महत्वपूर्ण पहचान-प्रमाण दस्तावेजों में से एक है। बैंकिंग से लेकर ऑनलाइन लेनदेन तक आधार कार्ड हर काम के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज बन गया है। आधार कार्ड में (Aadhaar Card) कार्डधारक का डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा होता है और यह सरकारी लाभ प्राप्त करने और अन्य आधिकारिक कामों के लिए आवश्यक है।
मनी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 मेंडिजिलॉकरका जिक्र किया था। डिजिलॉकर एक ऐसा ऐप है जिसमें आप अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को डिजिटली लॉक यानि सेव कर सकते हैं। वित्तमंत्री ने डिजिलॉकर (Digilocker) को भी आधार (Aadhaar) के समान मान्यता दे दी है। इससे इस ऐप का यूज तेजी से बढ़ेगा और देश में डिजिटल डॉक्यूमेंट्स (Digital Documents) के इस्तेमाल में बढ़त होगी। अगर किसी व्यक्ति के पास अपने डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी नहीं है तो वह डिजिलॉकर के जरिए डिजिटल कॉपी को भी दिखा सकता है। इन डॉक्यूमेंट्स की भी हार्ड कॉपी के सामान्य मान्यता होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) की फोटो से संतुष्ट नहीं हैं तो यूआईडीएआई ने आधार कार्डधारकों को अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में फोटो अपडेट सेवा का उपयोग करने में सक्षम बनाया है। आपको केवल आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना है और इसमें अपनी नई फोटो के साथ नई जानकारियों को भरकर अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र में जमा करना है।
आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर फोटो बदलने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
>> आधार में फोटो बदवाने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
>> इसके बाद अब ‘अपडेट आधार’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें और नई फोटो पेस्ट करने के साथ आवश्यक जानकारी भरें।
>> इसके बाद निकटतम आधार नामांकन केंद्र में फॉर्म जमा करें।
>> वहां पर आधार कार्यकारी बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से सभी विवरणों की पुष्टि करेगा।
>> इसके बाद, कार्यकारी नई तस्वीर पर क्लिक करेगा जो आपके आधार कार्ड में अपडेट की जाएगी।
>> इसके लिए आपको 100 रुपए प्लस जीएसटी का शुल्क देना होगा।
>> आधार कार्यकारी आपको एक पावती पर्ची और एक अद्यतन अनुरोध संख्या (URN) देगा।
>> आपके आधार कार्ड में 90 दिनों में दी गई नई फोटो अपडेट हो जाएगी।
यूपी में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल, योगी सरकार खोलेगी 24 नए संस्कृत कॉलेज
आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर यूआरएन नंबर का उपयोग करके अपने नवीनतम आधार कार्ड की स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं। विवरण को आधार पोर्टल पर अपडेट होने में 90 दिन लगते हैं। एक बार अपडेट होने के बाद, उपयोगकर्ता पोर्टल से नई प्रति डाउनलोड कर सकता है और भविष्य में उपयोग के लिए इसे प्रिंट करवा सकता है।