सनातन धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) का विशेष महत्व माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन लोग व्रत भी रखते हैं और विधि विधान पूर्वक भगवान श्री कृष्ण लड्डू गोपाल की पूजा आराधना करते हैं.
इस बार यह पर्व 6 सितंबर को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी की पूजा में किन मंत्रों का उच्चारण करने से भगवान श्रीकृष्ण हर मनोकामना पूरी करेंगे.
सनातन धर्म में जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व बहुत विधि-विधान पूर्वक मनाया जाता है. इस दिन लोग जन्माष्टमी का व्रत भी रखते हैं और भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना और उनके मंत्रों का जाप भी करते हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के कुछ अमोघ मंत्र का जाप करने से भगवान श्री कृष्ण जल्द प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) पर करें इन मंत्रों का जाप
श्रीकृष्ण मूल मंत्र
कृं कृष्णाय नम:
भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जाप करने से धन की प्राप्ति होती है. ऐसे में जन्माष्टमी के विशेष अवसर पर आप इस मंत्र का जाप कर सकते है.
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी,
हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे, हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे
गोवल्लभाय स्वाहा
श्रीकृष्ण गायत्री मंत्र
ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात”