Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित, जांच में जुटी पुलिस

Hanuman Temple

Hanuman Temple

उत्तर परदेश के गाजियाबाद में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर जिले का माहौल खराब करने का प्रयास किया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे।

यह मामला थाना इंदिरापुरम इलाके का है। जहां कनावनी स्थित एक शिव मंदिर में लगी दो मूर्तियों को खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। हालांकि यह पूरा मामला बुधवार की सुबह पुजारी के संज्ञान में आया। इसके बाद इलाके के लोगों को जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर पहुंच गए।

महाकाल मंदिर में खुदाई के दौरान अब कंकाल और हडि्डयां मिले, एक्सपर्ट बोले- ‘ये जांच का विषय’

लोगों का कहना है कि इस तरह का कृत्य कर कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

मामले की शिकायत लेकर स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता इंदिरापुरम थाने पहुंचे। जहां पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम मामला दर्ज कर लिया। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 प्लेन एक-दूसरे से टकराए, बड़ा हादसा टला

पुजारी ने बताया कि वह शिव मंदिर में पिछले काफी समय से पूजा अर्चना करते हैं। मंगलवार की देर रात वह नोएडा में अपने घर चले गए थे। जब बुधवार की सुबह वह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मूतियों को खंडित पाया। तब वे स्थानीय लोगों के साथ थाने गए और शिकायत दर्ज कराई।

Exit mobile version