Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाकी बचे तीन मैचों में आईपीएल 2021 की तैयारी करेगी चेन्नई

Mahendra Singh Dhoni Statement

महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 41वें मैच में चेन्नई सुपर किग्स (CSK, सीएसके) की टीम को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई।

चेन्नई का प्रदर्शन इस साल काफी निराशाजनक रहा है, टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रही। सीएसके को अभी आईपीएल 2020 में तीन मैच और खेलने है और कप्तान धोनी ने कहा है कि बाकी बचे तीन मैचों में वो और उनकी टीम अगले साल होने वाले आईपीएल के सीजन के लिए प्लान तैयार करने वाली है।

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को मिला धोनी से स्पेशल गिफ्ट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने कहा, ‘हमको अगले साल के लिए एक क्लियर तस्वीर बनानी होगी। किस तरह का ऑक्शन होगा, कौन से मैदान होंगे और आप खिलाड़ियों को परफॉर्म करने और अपने टैलेंट को दिखाने का चांस देना चाहते हैं।

हमको इस सीजन के बचे तीन मैचों का सही से फायदा उठाना होगा और यह अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए बढ़िया तैयारी करनी होगी। हमको बैट्समैनों को पहचाने की जरूरत है, गेंदबाज जो डेथ ओवर में गेंदबाजी कर सकते हैं वो पता करने की आवश्यकता है और मुझे उम्मीद है कि प्लेयर प्रेशर से निपटने में कामयाब रहेंगे।’

Exit mobile version