Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान की हत्या, चार हात्यारोपी गिरफ्तार

Murder

Murder

प्रतापगढ़। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में बुधवार को रात छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान की पीटपीट कर हत्या (Murder) कर दी गयी। हत्या के चार आरोपितों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested)  कर लिया है।

कुंडा के गांधीनगर स्थित ढाबा के पास बुधवार रात छत्तीसगढ़ आर्म्स पुलिस के जवान की पीट-पीटकर हत्या के मामले में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

महेशगंज क्षेत्र के गौरी का पुरवा रायगढ़ निवासी 29 वर्षीय संजय यादव पुत्र रामलाल यादव छत्तीसगढ़ आर्म्स पुलिस में तैनात थे। वह साथियों के साथ बुधवार देर रात बोलेरो गाड़ी से गांधीनगर स्थित बाबादीन ढाबा पर खाना खाने गए थे। वहां पांच मित्रों के साथ खाना खा रहे थे। तभी कुछ लोगों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। ऐसे में इस कदर बढ़ा कि विवाद करने वाले लोगों ने उन्हें घेर लिया और फिर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उन्हें मरणासन्न कर दिया था। इसके बाद हमलावर भाग निकले थे। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी होने पर वहां पहुंची पुलिस घायल संजय को सीएचसी कुंडा ले गई, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। संजय की मौत की जानकारी होते परिवार में मातम छा गया। फौरन परिवार के लोग भागकर सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने ढाबा संचालक से घटनाक्रम की जानकारी ली। उधर, हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमों ने बुधवार की रात संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस बीच पुलिस ने रायगढ़, बहोरिकपुर व मसवन से चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतक की हमलावरों से कोई पुरानी रंजिश थी या घटना ढाबे पर हुुए वुिवाद से ही जुड़ी है।

लखनऊ- प्रयागराज हाईवे पर स्थित विनायक ढाबे के सामने हुई, जहां छत्तीसगढ़ पुलिस के सिपाही संजय यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को नाले में धकेल दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सिपाही महेश गंज थाने के पुरवा का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।

अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि कुंडा पुलिस गश्त पर थी, इसी दौरान कस्बे से बाहर ढाबों के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा देखी।यहां एक बलेरो गाड़ी में चार लोग सवार थे जो भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस की टीम वहां पहुंची तो लोगों ने बताया कि इन्होंने एक शख्स के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे नाले में धकेल दिया है।जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया लेकिन दो आरोपी फरार होने में सफल रहे।बाद में पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।घटना के चारों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं जिनसे पूंछतांछ की जा रही है। मृतक छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही है।उसकी पत्नी गर्भवती है और डिलीवरी के सिलसिले में इसी सप्ताह छुट्टी लेकर वो अपने घर आया था।

Exit mobile version