वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राज्यों को जीएसटी बकाये के भुगतान के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को घेरा है। उन्होंने कहा है कि पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का जीएसटी भुगतान बकाया है, बावजूद इसके वित्त मंत्री ‘झूठ’ बोल रही हैं कि सभी राज्यों को भुगतान किया जा चुका है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ का एक जून, 2021 तक जीएसटी बकाया 3,069 करोड़ रुपये है, इसके बावजूद वित्त मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने सभी राज्यों का जीएसटी बकाया चुका दिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इसी प्रकार राजस्थान का 31 मार्च, 2021 तक जीएसटी बकाया 4635 करोड़ रुपये था। इस संख्या का जिक्र मुख्यमंत्री द्वारा वित्त मंत्री को लिखे गए पत्र में भी किया गया था। 2021-22 में मई तक और 2507 करोड़ रुपये जोड़ें। राजस्थान का अब तक का कुल बकाया 7142 करोड़ रुपये है। यही नहीं, एक जून 2021 तक पंजाब का जीएसटी बकाया भी 7393 करोड़ रुपये है।
बैंक से 50 लाख चोरी मामले में बड़ा खुलासा, MP से जुड़े है आरोपियों के तार
चिदंबरम ने सवाल किया कि जब राज्यों के भुगतान का बकाया स्पष्ट है तो फिर वित्त मंत्री आखिर किस भुगतान की बात कर रही हैं। उन्होंने पूछा कि क्या वित्त मंत्री देश और राज्य की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं।