लखनऊ। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) के गृह जनपद मऊ और आजमगढ़ आदि जनपदों की हड़ताल में फेल हुई बिजली व्यवस्था के जिम्मेदार मुख्य अभियंता अनिल कुमार सिंह निलंबित (Suspended) किए गए।
इसके साथ ही हड़ताली संगठनों के 72 पदाधिकारी निलंबित किए गए। सभी परियोजनाओं के 71 पदाधिकारियों की एफआईआर और सस्पेंड कर अन्य परियोजना/लखनऊ मुख्यालय से अटैच करने के आदेश लखनऊ मुख्यालय के जीएम एचआर ने जारी कर दिए हैं।
मामले में कानपुर के छह अवर अभियंता और दो सहायक अभियंता भी निलंबित किए गए हैं। सभी आदेश 20 मार्च के हैं मगर बैक डेट में कार्रवाई की गई है।