प्रदेश में कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार काफी सचेत है। जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट प्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उपलब्ध करा रहे हैं।
संक्रमण के बढ़ते मामलों काे लेकर सीएम खुद प्रत्येक जिले में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार दोपहर 03:25 बजे मुख्यमंत्री बांदा पहुंचे।
यूपी में कोरोना धड़ाम से गिरा, 24 घंटे में मिले 4800 नए केस
जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधन व इंतजाम का जायजा लेंगे। सीएम निरीक्षण की शुरुआत इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से करेंगे। जनप्रतिनिधि व अधिकारी के साथ समीक्षा के बाद गांव का भ्रमण करने पहुंचेंगे।