उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के एरवाकटरा क्षेत्र में पेड़ काटते समय आज टहनी के जमीन पर गिरने से वहां खेल रही तीन वर्षीय बालिका की उससे दब कर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां कहा कि थाना क्षेत्र के गांव उमरैन निवासी नसीर अपने मकान में लेंटर डालने के लिए उसके ऊपर आ रही नीम के पेड़ की टहनी कटवा रहा था। टहनी के जमीन पर गिरने के दौरान पड़ोस के रहने वाले महेश चन्द्र की तीन वर्षीय पुत्री नैना खेलते हुए वहां पर आ गयी और वह टहनी से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।
नकली शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाभोड़, लाखों की शराब समेत पांच गिरफ्तार
परिजन उसे उपचार के लिए सैंफई ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। बालिका की मौत के बाद परिजनों ने नसीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।